बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- चुनाव चोर गद्दी छोड़ नारा के साथ भाकपा माले ने शहर में किया मार्च मतदाताओं के नाम काटे जाने पर जताया विरोध मार्च में अगस्त क्रांति के शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चुनाव चोर गद्दी छोड़ नारा के साथ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ शहर में सोमवार को पैदल मार्च किया। इसमें पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं के नाम काटे जाने का विरोध किया। यह मार्च जिला कार्यालय कमरुद्दीन गंज से एलआईसी, सरकारी बस स्टैंड, पेट्रोल पंप होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचा। वहां मार्च सभा में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि यह मार्च अगस्त क्रांति के शहीदों की याद में व आजादी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में निकाली गयी। डबल इंजन वाली सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए ...