बेगुसराय, जून 27 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग से 'स्कूल बैग' का चुनाव चिह्न आवंटित हो गया है। इस घोषणा के बाद शुक्रवार को सुभाष चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने इसे बिहार की शिक्षा क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन महीनों में संगठन का लक्ष्य इस चिह्न को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा क्योंकि स्कूल बैग बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी मिटाने का प्रतीक है। डॉ. रजनीश ने बताया कि जन सुराज पार्टी ने शुरू से ही बिहार के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हमारे सभी 243 प्रत्याशी अब स्कूल बैग के चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। यह न सिर्फ एक चुनाव चिह्न है, बल्कि एक विचार है कि शिक्षा से ही ब...