चमोली, जुलाई 18 -- गैरसैंण ब्लॉक में शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों से पंचायत चुनावों में भाग ले रहे प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाह चिह्न आवंटित हो गये है। जिससे चुनाव प्रचार में अचानक तेजी आ गयी है। विकासखंड कार्यालय में चुनाव चिह्न प्राप्त करने के दौरान काफी भीड़ भाड़ की नजर आयी। बता दें कि जनपद के सबसे बड़े प्रखड़ में कुल 95 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गये हैं वही क्षेत्र पंचायत की कुल 40 सीटों पर दो प्रत्याशी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। दूसरी ओर जिला पंचायत की कुल पांच सीटों पर 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मालसी जिपं सीट पर जहां भाजपा सर्मथित कु.पूजा फनियाल एवं कांग्रेस सर्मथित कामेश्वरी देवी के बीच सीधा मुकाबला है। वही अन्य कुशरानी सीट पर चार, कोठा सीट पर तीन , अन्द्रपा पर तीन, तथा भलसों जिपं सीट प...