पूर्णिया, जून 28 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड में आगामी 9 जुलाई को सात अलग-अलग पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को बीते दिनों उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हेम शंकर राही ने बताया कि सात पदों के लिए चुनाव होना था जिनमें तीन पदों के लिए एकमात्र अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल करने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वही शेष चार पदों के लिए आगामी 9 जुलाई को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि जिन पदों के लिए चुनाव होना है उनमें खपड़ा पंचायत के मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवार है। इनमें मुकेश भगत, मुन्नी खातून, रौशनी व शगूफा बेगम शामिल है। वही मालोपाड़ा पंचायत से सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार जिनमें ममता देवी, मसीना व रिजवाना शामिल है। इसी पंचायत के वार्ड संख्या...