पटना, सितम्बर 30 -- नीतीश सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें घोषित होने के बाद भी मिलता रहेगा। चुनाव के बीच लाभार्थियों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये आते रहेंगे। बीते 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 75 लाख महिलाओं के खातों में कुल 7500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसी कार्यक्रम में सीएम ने ऐलान किया था कि आगामी 3 अक्टूबर को भी अन्य महिलाओं के खातों में पैसे भेजे जाएंगे। यह सिलसिला आगामी विधानसभा चुनाव के बीच और उसके बाद भी चलता रहेगा। नीतीश सरकार ने महिला रोजगार योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करने की तारीखें दिसंबर महीने तक जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त महीने में के आखिरी में इस योजना का ऐलान किया था। इसके तहत हर घर ...