लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- चुनाव खर्च का विवरण समय पर दाखिल न करने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की तीन राजनीतिक पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 2019 से अब तक हुए चुनावों में तो भाग लिया लेकिन निर्धारित समय पर चुनाव खर्च का विवरण दाखिल नहीं किया है। इस पर नोटिस जारी की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले की तीन राजनीतिक पार्टियों को नोटिस जारी की है। इसमें नई क्रांति पार्टी बाबा मृत्युंजयनाथ मन्दिर गोला, एक्शन पार्टी मैगलगंज और राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी अर्जुन नगर कालोनी गोला के अध्यक्ष व महासचिव को नोटिस जारी की गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन राजनीतिक पार्टियों ने 2019 से अब तक हुए चुनावों में तो प्रतिभाग किया लेकिन चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित समय पर दाखिल न...