हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर गुरुवार को प्रशासन ने 25 पार्षद प्रत्याशियों को अंतिम नोटिस जारी किए हैं। चुनाव व्यय प्रेक्षक के माध्यम से खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर वह अगला चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उनपर 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव का ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए चुनाव के दौरान ही तीन चरणों में तिथि निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके 25 पार्षद प्रत्याशी अबतक चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं। जबकि ब्यौरा प्रस्तुत करने की तिथियां भी समाप्त हो चुकी है। चुनाव के परिणाम आने के बाद ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा देने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है। उन्हें व्य...