समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- बिथान। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। चुनाव अवधि के दौरान कई विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए थे, साथ ही अधिकांश शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी में लगाये जाने के कारण नियमित शिक्षण प्रभावित हुआ था। अब चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विद्यालयों में फिर से रौनक लौटने लगी है। बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि कक्षाएं समय पर और नियमित रूप से संचालित की जाएं। बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी को बनाए रखने के लिए अभिभावकों से सतत संपर्क रखा जाए। शैक्षणिक गतिविधियों...