मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी,निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। चुनावी हलचल थमते ही जिले के रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने काम पर लौटने के लिए पहुंचने लगे। दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर घर आए प्रवासी मजदूर और युवा अब अपने कार्यस्थलों की ओर रवाना हो रहे हैं। रेलवे प्लेटफॉर्म पर लंबी कतारों में टिकट लेने वालों की भीड़ और ट्रेनों में चढ़ने की होड़ देखी गई।यात्रियों ने बताया कि वे मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और बिहार के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर आए थे। कई लोगों ने कहा कि बिहार में बेहतर शिक्षा, उद्योग और रोजगार के अवसरों की कमी के...