भागलपुर, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ बढ़ने लगी है। काम पर लौटने वाले प्रवासी मजदूर ट्रेन पकड़ने के लिए काफी संख्या में स्टेशन आ रहे हैं। आरपीएफ की टीम को भी इन्हें सकुशल ट्रेनों में चढ़ाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कई चरणों में सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। खासकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है। भीड़ का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि मंगलवार की रात से लेकर शनिवार तक करीब 85 हजार जनरल टिकटों की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। यह सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुनी से अधिक टिकटों की बिक्री है। गुलाबी सर्द रातों में होल्डिंग एरिया दे रहा राहत दूरदराज से विक्रमशिला समेत अन्य ट्रेनों को प...