भागलपुर, नवम्बर 15 -- लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के बाद अब हजारों की संख्या में प्रवासी मतदाता मतदान के बाद रोजी रोजगार के लिए अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे हैं। शुक्रवार को काफी संख्या में इन प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के इंतजार में बैठा देखा गया। टिकट काउंटर पर टिकट काटने की भीड़ भी देखी गई। दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बेंगलुरु आदि जाने के लिए ट्रेनों के जनरल और रिजर्वेशन बोगी में इन यात्रियों की भीड़ देखी गई। रेलवे स्टेशन पर मिले शंभूगंज निवासी संजीव कुमार ने बताया कि हम लोग छुट्टी लेकर मतदान करने आए थे अब वापस लौट कर दिल्ली जा रहे हैं। काम करेंगे नहीं तो बाल बच्चे को कैसे पालेंगे। दिल्ली जाकर कमना हमारी मजबूरी है। ट्रेन के इंतजार में बैठे मानिकपुर के यात्री रवीश कुमार कहते हैं कि रिजर्वेशन नहीं र...