पटना, जनवरी 13 -- मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में पारिवारिक एकजुटता की तस्वीर सामने आई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव संक्रांति से एक दिन पहले पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू और राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया, और छोटे भाई तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार से मुलाकात की। इस दौरान तेज प्रताप ने 14 जनवरी को 26 एम स्ट्रैंड रोड (राबड़ी आवास) में होने वाले दही-चूड़ा भोज का औपचारिक निमंत्रण पूरे परिवार को दिया। मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी से भी भेंट की और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। पूरे समय पारिवारिक और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। तेज प्रताप अपनी भतीजी कात्यायन...