पटना, सितम्बर 10 -- बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि चुनाव को सफल बनाने में निर्वाची पदाधिकारियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ निभाने का आह्वान किया। प्रशांत कुमार बुधवार को स्थानीय होटल में निर्वाची पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडेय ने भी निर्वाची पदाधिकारियों को लोकतंत्र के इस महापर्व की विशिष्टता को समझते हुए कार्य करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर अद्यतन जानकारी देना तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभ...