जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के सभी संबंधित कर्मी एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित पढ़ाया गया पाठ जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को जिला प्रशासन लगातार बल दे रहा है। निष्पक्ष एवं निर्विघ्न तरीके से चुनाव के संचालन को ले शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में कई प्रमुख दायित्वों से जुड़े कोषांगों के अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग सह डीडीसी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के सभी सं...