भभुआ, अक्टूबर 17 -- भभुआ। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मतदाता सेल्फी प्वाइंट की स्थापना, शपथ ग्रहण तथा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, जीविका दीदियां, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक अनोखा प्रयास, जागरूकता का संदेश भगवानपुर। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के कसेर गांव में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल की। दीप प्रज्जवलित कर गांव के महिला-पुरुष मतदाताओं से 11 नवंबर मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में भाग ले रहे ग्रामीणों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। उनसे किसी के दबाव में आ...