भभुआ, अक्टूबर 11 -- कार्यक्रम के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित (चुनाव पेज 4) भभुआ, नगर संवाददाता। सशक्त लोकतंत्र की नींव और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के 1343 प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान के महत्व, जिम्मेदार नागरिक बनने तथा लोकतंत्र की मजबूती पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के अंत में सभी विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चु...