बगहा, नवम्बर 10 -- सिकटा,एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटा-भस्विा(नेपाल)बॉर्डर को शनिवार की शाम से सील कर दिया गया। इससे बॉर्डर के रास्ते आने-जाने पर रोक लग गई है।एसएसबी ने सीमाई रास्ते व पगडंडियों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर निगरानी बढ़ा दी है।इधर सीमावर्ती थाने सिकटा,बलथर व कंगली थानाध्यक्ष नितीश कुमार मौर्य, लालदेव दास व म.लाडले के नेतृत्व में भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर केन्द्रीय सुरक्षाकर्मियों ने कमान संभाल लिया है।एसएसटी चेकपोस्ट पर सघन वाहनों का जांच किया गया।बॉर्डर सील होने से रविवार से सिकटा बाजार में वीरानी छाई रही।वहीं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के मद्देनजर पुलिस की सख्ती को लेकर वाहन भी काफी कम संख्या में संचालित हुए। एसएसबी के सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार ने बताया कि विधानसभा नर्विाचन को लेकर बॉर्ड...