भभुआ, अक्टूबर 13 -- गुंडा पंजी में शामिल बदमाशों की थाने में हाजिरी लगवाने का निर्देश जांच के दौरान कैश, हथियार, शराब, आपत्तिजनक चीजों की जब्त करें (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बेलांव थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान एसपी ने गुंडा पंजी के अलावा अन्य पंजी अवलोकन किया। उन्हें निर्देशित किया कि गुंडा पंजी में शामिल लोगों की थाने में हाजिरी लगवाएं। विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ ही गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जगह बदल-बदलकर वाहनों की नियमित जांच करें। इस दौरान 50 हजार रुपए से अधिक कैश लेकर आने-जाने, शराब की तस्करी, हथियार की...