मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधानसभा चुनाव के दौरान गंगापार सुदूर दियारा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की कवायद में पुलिस प्रशासन जुट गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दियारा और गंगा नदी में पेट्रोलिंग के लिए अश्वारोही दस्ता व मोटर वोट उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय से आग्रह किया गया है। अश्वारोही दस्ता से सुदूर दियारा और मोटर वोट से गंगा नदी में लगातार गश्ती कराई जाएगी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसएसबी और पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों में भयमुक्त मतदान का कान्फिडेन्स लाया जा सके। बता दें कि दियारा की जमीन पर लगी फसल पर कब्जा करने को लेकर आए दिन दबंगों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिस कारण लोगों में भय का माहौल बना रह...