अररिया, नवम्बर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोगबनी में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्ग, सीमा क्षेत्र, टिकुलिया बस्ती सहित विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षा की भावना जगाना और उन्हें यह संदेश देना है कि वे भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। पुलिस प्रशासन ने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...