भभुआ, नवम्बर 9 -- एसडीपीओ व थानाध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान थे शामिल विधानसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त होकर मतदान करने की आमजनों से की अपील भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 11 नवम्बर को जिले में विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए को ले कैमूर प्रशासन ने रविवार की देर शाम जिले की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर एसडीपीओ मनोरंजन भारती के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर आमजनों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। भभुआ शहर में फ्लैग मार्च नगर थाना से शुरू होकर एकता चौक, पुराना चौक, महावीर मंदिर से गंवई मुहल्ला होते हुए सब्जी मण्डी रोड से छावनी मुहल्ला, देवी जी रोड होते हुए जय प्रकाश चौक व पटेल चौक से ग्रामी...