भभुआ, अक्टूबर 16 -- करमचट थाना क्षेत्र की दुर्गावती नदी के तट पर बना रहे थे देसी शराब एक सौ लीटर देसी शराब किया नष्ट, उपकरण बरामद कर लाए थाने में (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। जहां पुलिस की एक टीम रोहतास-कैमूर जिला की सीमा बगही पुल के पास चेक प्वाइंट पर जांच कर रही है, वहीं इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू किया है। इस दौरान पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि सबार गांव की दुर्गावती नदी के तट पर देसी महुआ शराब तैयार किया जा रहा है। पुलिस टीम वहां पहुंची, तो भट्ठी पर शराब तैयार हो रही थी। लेकिन, वहां कोई तस्कर नहीं दिखे। पुलिस ने भट्ठी को ध्वस्त कर दिया और शराब बनाने वाले उपकरण को बरामद कर थाने लाया। जावा महुआ, गुड़ आदि चीजों से निर्मित होनेवाली 100 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब को बरामद...