आरा, अक्टूबर 10 -- कोईलवर, एक संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर गीधा पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की ओर से शुक्रवार को साथ संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास पैदा करना, असामाजिक तत्वों में भय कायम करना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और सुदृढ़ बनाना है। थानाध्यक्ष टिंकु कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कायमनगर, मटियारा, बीरमपुर, पुर्दिलगंज और आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरा। जवानों ने पैदल मार्च के साथ-साथ वाहनों के काफिले के जरिए भी बाजारों, मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और मोहल्लों में उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान लोगों ने घरों, दुकानों और रास्तों से पुलिस बल का स्वागत किया तो कइयों ने इसे चुनावी शांति ...