बक्सर, अक्टूबर 7 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। मंगलवार को सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च की अगुवाई करते हुए सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने जवानों के साथ खुद शहर की सारी सड़कों का भ्रमण किया। मार्च में सीआईएसएफ के करीब पचास जवान शामिल थे। सब के सब पैदल। पुलिस की गाड़ियों का हूटर बजता रहा और जवान सड़क से गुजरते रहे। एसडीपीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद है आम जन में व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाना। लोग यह समझ लें कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में होगा। यदि किसी ने भी इधर-उधर करने की कोशिश की, तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस मामले में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...