बक्सर, नवम्बर 19 -- कोहराम थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बीते आठ नवंबर की शाम में घटी थी घटना जख्मी युवक का पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज फोटो संख्या-24 कैप्सन- बुधवार को सोवां गांव शव पहुंचने पर जुटी ग्रामीणों की भीड़। कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोवां गांव में एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट नहीं करने को लेकर हुए मारपीट में जख्मी सुरेन्द्र पासवान की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का पटना में इलाज चल रहा था, लेकिन जख्मी गहरा होने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। सुरेन्द्र का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। हर तरफ चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी। घटना की सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बक्सर भेज दिया।...