जहानाबाद, नवम्बर 3 -- शांति व सुरक्षा के लिए बरती जा रही सतर्कता डेढ़ लाख रुपये फाइन के रूप में राजस्व की हुई वसूली जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के हर कोने पर सतर्कता बरती जा रही है। जिले में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां हर तरह के वाहनों की अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा चेकिंग की जा रही है। एक सप्ताह के भीतर चुनाव को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत ही संगीन व सामान्य कांडों में 35 लोग गिरफ्तार किए गए। चोरी के वाहन भी जब्त किए गए। जहानाबाद के एसपी विनीत कुमार ने एक सप्ताह की कार्रवाई के संबंध में सोमवार को बताया कि लूट मामले के एक, हत्या का प्रयास मामले के तीन, शराब पीने के मामले में ...