जहानाबाद, सितम्बर 24 -- मेहंदिया, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मेहंदिया थाना में हथियारों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है। अभी तक 30 हथियारों का सत्यापन का कार्य कर लिया गया है। मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हथियारों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन कार्य की शुरुआत 12 सितंबर से की गई थी जो करीब करीब 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कुल 76 हथियार लाइसेंसी है जिनका थाने में रिकॉर्ड है। इन सभी का सत्यापन का कार्य किया जाएगा। वैसे लोग जो थाना आने में सक्षम नहीं है या कोई मजबूरी है उनके घर-घर जाकर पुलिस की टीम हथियारों का सत्यापन कर रही है। बाकी वैसे सभी लोगों को थाना बुलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सत्यापन का कार्य सभी लाइसेंस धारी के लिए जरूरी ह...