पूर्णिया, सितम्बर 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। आसान विधानसभा चुनाव को लेकर के अनुमंडल मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन के सभागार में सेक्टर दंडाधिकारी अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण सह बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी 61 धमदाहा विधानसभा अनुपम की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी कुमार रवींद्रनाथ ने बारी-बारी से धमदाहा प्रखंड के 239 बूथों के 27 सेक्टर दंडाधिकारी को आगामी दिनों चुनाव के मध्य नजर की जाने वाली तैयारी का प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि इन दंडाधिकारी का मुख्य काम (एएमएफ) एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का बूथ वाइस जायजा लेना है। इसके अलावा सीएपीएफ के अवाशन के लिए धमदाहा प्रखंड में 7 केंद्रों में बिशनपुर, धरहर जमुनिया, कुआंड़ी, नीरपुर,...