बांका, अक्टूबर 11 -- कटोरिया, निज प्रतिनिधि। आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर बीएसएफ की टीम के साथ कटोरिया पुलिस ने शुक्रवार को एरिया डॉमिनेशन चलाया। अभियान का नेतृव्त थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं बीएसएफ कमांडेंट राकेश पांडेय कर रहे थे। जबकि उनके साथ पुलिस अनि राजू सिंह, बीएसएफ अनि रामस्वरूप राम भी शामिल थे। इस दौरान कटोरिया बाजार, राधानगर बाजार आदि जगहों पर पैदल मार्च किया गया। वहीं करझोंसा, बहदिया, आरपाथर, घोरमारा, तुलसीवरन सहित दर्जनों गांवों में एरिया डॉमिनेशन चलाया गया। इस अभियान से जहां आमजनों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का विश्वास दिलाया गया। वहीं नक्सली गतिविधि वालों एवं असामाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बनाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्ह...