लखीसराय, जनवरी 13 -- लखीसराय हिन्दुस्तान संवाददाता जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक संघ के आगामी निर्वाचन को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को जिला विधिक संघ की निर्वाचन शाखा में विभिन्न पदों के लिए कुल 10 अधिवक्ताओं ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इसमें अयोध्या मिस्त्री तथा विष्णुदेव स्वर्णकार शामिल हैं। वहीं महासचिव पद के लिए राजेश कुमार ने नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी मजबूत की है।उपाध्यक्ष पद के लिए मदन साह, जबकि सहायक सचिव पद के लिए शिवदानी एवं सितेश सुधांशु ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।कोषाध्यक्ष पद के लिए रोहिणी दास तथा महेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।इसके अलावा कार्यक...