बांका, अक्टूबर 10 -- बांका। एक संवाददाता बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर गुरूवार को समाहरणालय सभागार बाँका में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में एफएसएल अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस सभा में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर थाना बाँका), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), परिचारी प्रवर (पुलिस केंद्र बाँका) तथा विभिन्न थाना/ प्रतिष्ठान /शाखाओं में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना/ओ०पी० के लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा सभी थाना/ओ०पी० अध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण हेतु दिशा-निर्देश भी दिया गया ।

हिंदी ह...