औरंगाबाद, मई 27 -- भाजपा हसपुरा उतरी मंडल कार्य समिति की एक बैठक मंगलवार को हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व. डीके शर्मा स्मृति भवन में आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सजग रहने और बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में नियमित जनसंपर्क करना होगा। 30 मई को विक्रमगंज में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक लोगों को चलने का आह्वान किया। इसके लिए गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की ...