खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों को रोककर स्टैटिक स्क्वॉड टीम (एसएसटी) एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) द्वारा जांच की जा रही है. शहर के बलुआही बस स्टैंड के समीप शनिवार को 2.5 लाख रुपये व एनएच 31 पर हीरा टोल के समीप बेगूसराय सीमावर्ती इलाके में एक लाख रुपये जब्त किये गए। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसटी व एफएसटी द्वारा जांच के दौरान 3.5 लाख रुपए बरामद किए गए। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा नकद रुपये ले जाने के लिए राशि निर्धारित कर दी है। निर्धारित राशि से अधिक ले जाने वालों से पुख्ता साक्ष्य मांगा जाता है। रुपये ले जाने के उद्देश्य की जानकारी ...