गढ़वा, अप्रैल 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।लोकसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार को थाना में जमा करने की तिथि दो अप्रैल से बढ़ाकर सात अप्रैल कर दिया गया है। उक्त संबंध में पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर की ओर से आदेश जारी किया गया था। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में शस्त्र नियमावली 1962 के नियम 63 और शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्त संख्या 9 व 14 के अंतर्गत जिले के सभी शस्त्रों को संबंधित थाना में जमा किया जाना है। सभी लाइसेंसधारियों को 27 मार्च से दो अप्रैल तक निश्चित रूप से अपने शस्त्रों को संबंधित थाना में जमा करने का निर्देश 22 मार्च को डीसी के कार्यालय से आदेश जारी किया गया था। उक्त तिथि तक अपने शस्त्रों क...