कटिहार, अक्टूबर 8 -- मनिहारी, निस विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक सख्ती बरती जा रही है। मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व मे थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ बीएसएफ के जवानों ने ग्रामीण क्षेत्रो के साथ-साथ नगर मे फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भय मुक्त विधानसभा चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। शरारती तत्वों पर जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाली गई है। उन्होंने यह भी कहा की चुनाव में बाधा डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। मौके पर अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआई अंजनी कुमार सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद थे। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च बारसोई, निज प्रतिनिधि विधानसभा चु...