पूर्णिया, जून 26 -- केनगर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार एवं केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। यह निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के उद्देश्य से किया गया, ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। बीडीओ एवं सीओ ने गोआसी, मजरा, काझा, बिठनौली पूरब, गणेशपुर समेत कई अन्य पंचायत क्षेत्र में पडने वाले बूथों का निरीक्षण किया। बीडीओ एवं सीओ ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कमरे, बिजली, पेयजल, साफ सफाई एवं सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों के लिए कैंप की व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधाओं के उपयोगिता की बारिकी से जांच की। बीडीओ ने बताया कि बूथों पर भौतिक सुविधाओं में खिड़की, कि...