भागलपुर, नवम्बर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीरपैंती में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर जहां मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है, वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर गठित वाहन कोषांग द्वारा पिछले कई दिनों से वाहनों की धर पकड़ तेज कर दी गई है। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध हो गए हैं। उन्हें चार ब्लॉक में बांटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...