सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मंडल कारा में सोमवार की अहले सुबह सघन छापेमारी की गयी। छापेमारी की भनक लगते ही बंदियों में हड़कंप मच गया। यह छापेमारी करीब दो घंटे तक चली। बताया गया कि औचक छापेमारी का मुख्य उद्देश्य बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के दौरान जेल की विधि व्यवस्था की जांच पड़ताल करना था। औचक छापेमारी जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देशन पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता और सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ सदर ब्लाक के सीओ सहित करीब 80 पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे। बताया गया कि इनमें 60 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। जेल के एक-एक वार्ड की गहनता से जांच पड़ताल की गयी। हालांकि, जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने की बात बतायी जा रही है। कुल 19 वार्डों की ली गयी सघन तलाशी मंडल...