अररिया, अक्टूबर 10 -- पटेगना। एक संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन गतिविधि तेज कर दी है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे तथा आदर्श आचार संहिता सख्ती से पालन हो सके इसके लिए बैरगाछी थाना पुलिस दर्जनों पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च बैरगाछी थाना क्षेत्र के बैरगाछी चौक से ताजिया चौक, रामपुर होते बोची तक निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे बैरगाछी थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि किसी भी स्थिति में भयमुक्त वातावरण व विधि व्यवस्था के साथ आदर्श आचार संहिता के तहत विधानसभा चुनाव को संपन्न करना है। इस बीच जो भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...