बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- फोटो: बीजेपी बैठक: एकंगरसराय भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को बैठक करते भाजपा नेता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। भाजपा ने इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ सशक्तीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को एकंगरसराय स्थित पार्टी कार्यालय में पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद उर्फ टुनटुन मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला मंडल प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि हर बूथ को मजबूत करने की दिशा में पार्टी कार्य प्रारंभ कर चुकी है। चुनाव से पहले पंचायत और वार्ड स्तर पर बूथ संरचना मजबूत की जाएगी। मौके पर योगेश प्रसाद चंद्रवंशी, धनंजय कुमार, संतोष यादव, अजय यादव, गौरव गुप्ता, बबलू कुमार, मंदन प्रसाद, रवि केशरी, अंकित पांडेय, कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...