पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल किशोर और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र सहनी ने संयुक्त रूप से एक औपचारिक बैठक की। बैठक में प्रखंड के सभी विभागीय कर्मियों की उपस्थिति रही। बीडीओ ने चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चुनाव कार्य से जुड़ी तैयारियों पर विशेष चर्चा की। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल के पोस्टर, बैनर या दीवार लेखन नजर नहीं आने चाहिए। यदि ऐसा कहीं दिखे तो संबंधित कर्मी तत्काल उसे हटवाने की कार्रवाई...