सीवान, नवम्बर 6 -- सीवान, एक संवाददाता। बिजली कंपनी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पांच व छह नवम्बर को बिजलीकर्मियों की ड‌्यूटी लगायी है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार के आदेश पर 24x7 निगरानी आपूर्ति बनाए रखने हेतु अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9264456410 जारी किया गया है। इसपर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकेगा। प्रमंडलीय कार्यालय में पांच नवम्बर की शाम छह बजे से सुबह के दो बजे तक कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, सुबह दो बजे से दिन के दस बजे तक सुविधा केन्द्र के प्रशांत अस्थाना को तैनात किया गया है। वहीं रंजित कुमार को छह नवम्बर की सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। दूसरी ओर कलेक्ट्रेट स्थित एएमएफ कोषांग में भी चार पांच व छह न...