सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- डुमरी कटसरी। चुनाव के दौरान जिले में अवांछित लोगो एवं आपत्तिजनक सामाग्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन सक्रिय है।जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में श्यामपुर भटहां पुलिस द्वारा एन एच 104 में चम्पारण सीमा के समीप चेक पोस्ट बनाकर रविवार से चौबीस घंटे सघन जांच पड़ताल की जा रही है।एसआई मोतीलाल राम के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती चेक पोस्ट पर की गई है। टिकट के लिए टकटकी लगाए हैं समर्थक पिपराही। विधान सभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। किन्तु किसी भी दल के प्रत्याशी को अभी तक टिकट की घोषणा नही किए जाने से समर्थकों में बेचैनी बनी हुई है।अधिकांश समर्थक टीवी तथा मोबाइल पर टिकट कंफर्म होने की खबर के लिए टकटकी लगाए हुए हैं।हालाकि कई दलों के समर्थक अपने प्रत्याशी को ही टिकट मिलने की ...