पूर्णिया, नवम्बर 4 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके तहत बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में तीन चेकपोस्ट बनाए गए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम ने फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि चुनाव के मद्देनज़र सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और प्रत्याशियों को केवल सीमित संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने की अनुमति दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त अनुमंडल कार्यालय के चारों ओर एक किलोमीटर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 25 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव जिला निर्वाचन प...