जहानाबाद, सितम्बर 24 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ। प्रशिक्षण के क्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी मो जाकिर हुसैन के द्वारा वैधानिक प्रावधान, भारतीय न्याय संहिता, निर्वाचन व्यय की श्रेणियां, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के उद्देश्य, भारतीय न्याय संहिता, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, निर्वाचन व्ययों का लेखा और उसकी अधिकतम सीमा, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भ्रष्ट आचरण, चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के तहत चुनाव खर्चा के खाते का विवरण, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय लेखा के निरीक्षण और उसकी प्रतियां प्राप्त करना, निर्वाचन व्यय लेखा विवरण समर्पित करने सं...