औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। झारखंड प्रदेश की सीमा से सटे इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सीमा पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। झारखंड सीमा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। पुलिस व प्रशासन की टीम शराब, नकदी और अन्य संदिग्ध सामग्रियों की जांच में जुटी है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बिहार और झारखंड के अधिकारियों की कई संयुक्त बैठकें हो चुकी हैं। दोनों राज्यों की प्रशासनिक इकाइयां समन्वय बनाकर सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ...