सीवान, अक्टूबर 13 -- बसंतपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर बसंतपुर पुलिस अलर्ट मोड में हैं। मुख्यालय के मेन रोड, खोरीपकड़ मोड़ समेत अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर चौबीसों घंटे गश्त और वाहनों की जांच जारी है। मुख्यालय में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, खासकर पड़ोसी जिलों से आने वाले वाहनों की विशेष निगरानी की जा रही है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शनिवार देर शाम वाहन जांच अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की तुरंत जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध शराब, हथियार और धन के परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस और खुफिया इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। थाना अध्यक्ष ने आम नागरिकों से अपील की कि ...