मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- हरसिद्धि, निसं। विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने और मतदाताओं में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से सोमवार को हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बलों ने हरसिद्धि थाना परिसर से मार्च की शुरुआत की। यह फ्लैग मार्च सेवराहा, मानिकपुर, ओलाहा, भादा पंचायत, मटियरिया, मानिकपुर होते हुए पकड़िया गांव समेत पूरे इलाके से होकर गुजरा। इस क्रम में थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ग्रामीणों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है और मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी निगरा...