अररिया, अक्टूबर 11 -- सिकटी।एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी तैयारियों के बीच शुक्रवार को सिकटी पुलिस व बीएसएफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। विधान सभा चुनाव भयमुक्त वातावरण मे सम्पन्न कराने के लिए तथा असामाजिक तत्वों के बीच प्रशासन का दहशत कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन तथा बीएसएफ के जवानों ने सिकटी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से निर्भीक होकर किसी के दबाव में नहीं रह कर अपनी स्वेच्छा से अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान करने की अपील की। सिकटी से निकाले गए फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार कर रहे थे, जबकि उनके साथ पुलिस बल के साथ एसआई उज्जवल कुमार, एसआई सकलदीप यादव तथा बीएसएफ के नितिन दास ...