बांका, अक्टूबर 9 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के संयुक्त निर्देश पर सुईया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सुईया थाना के अवर निरीक्षक आकाश आर्यन और बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर ने किया। पुलिस बल और बीएसएफ के जवानों का यह संयुक्त मार्च जिलेबिया मोड़ स्थित कच्ची कांवरिया पथ से प्रारंभ होकर टंगेश्वर तक निकाला गया। इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके। फ्लैग मार्च के क्रम में पुलिस ने ...